रांची । रांची स्थित पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। अब, 4 अप्रैल तक हेमंत सोरेन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही रहेंगे।
गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में हेमंत सोरेन की पेशी हुई और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई।
ज्ञातव्य है कि रांची के बड़गाईं अंचल में 8.50 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं।
भानु प्रताप की बढ़ी 14 दिन हिरासत अवधिजमीन घोटाले के इसी मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप की भी अदालत में ऑनलाइन पेशी हुई और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। यह रांची के बड़गाईं अंचल में 8.50 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने का मामला है। इस मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को कई बार समन भेजा था। आठवीं बार समन भेजने पर वह पूछताछ में शामिल होने के लिए राजी हुए थे। वहीं, 31 जनवरी को नौवें समन पर उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और चंपई सोरेन का नाम नए सीएम के रूप में पेश किया।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से झारखंड में राजनीतिक परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। यहां चंपई सोरेन ने बतौर सीएम के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है तो भाई बसंत सोरेन कैबिनेट का हिस्सा बन गए हैं।
वहीं, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी राजनीति में कदम रख लिया है। वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर जेएमएम के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरने की कोशिश भी कर रही हैं। उन्होंने शिबू सोरेन के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर राजनीति में एंट्री का एलान किया था।