मौसम का मिजाज थोड़ा बदला गया है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। देर रात से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिसकी वजह से वाहन चालकों को कई इलाकों में जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर चेतावनी भी जारी की है। विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 15 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। यही हाल दिल्ली से बाहर जाने वाली ट्रेनों का भी है।
बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जा रहे छोटे छोटे बच्चों को है। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के राज्यों में भारी से भारी बारिश और ओलाविष्ट की संभावना बनी हुई है। दिल्ली में कई इलाकों में सुबह से बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई उनमें सुभाष नगर, प्रहलाद पुर , ग्रेटर कैलाश, द्वारका और हरी नगर शामिल हैं। इसके अलावा आईटीओ और आसपास हुई बारिश के कारण सुबह से ही सड़कों पर जल-जमाव देखने को मिला। इस वजह सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हुई है। जिस वजह से कई जगह पर कई किलोमीटर का जमा भी लगा।
बारिश और ओलावृष्टि की वजह से दिल्ली के कई इलाकों वाहन चालकों जाम से दो चार होना पड़ा। देर रात से हो रही बारिश की वजह से जिन इलाकों में जलजमाव की वजह से जाम लगा है उनमें आश्रम चौक, आईटीओ, कश्मीरी गेट, डीएनडी, द्वारका मोड, रिंग रोड, पीतमपुरा और बुराड़ी मुख्य रूप से शामिल है। जाम की वजह से सुबह के समय लोगों को दफ्तर पहुंचने में खासी दिक्कत हो रही है। हालांकि कई इलाकों में जाम कम के लिए बारिश के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियां हटाने में लगे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और तेज हवाओं का असर सामने नजर आ रहा है। इसकी वजह से ही हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की वजह से पारा शून्य के नीचे पहुंच गया है। एक तरफ उन इलाकों में रहने वाले आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक उन इलाकों की तरफ कूच कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। दूर दराज इलाकों में लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। दूर दराज इलाकों में लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं।