राजस्थान: आसमान से बरस रही है आग, चुरू, बीकनेर, बाड़मेर, कोटा और जोधपुर में तापमान 45 के पार

केरल में आठ दिनों की देरी से मानसून पहुंच गया है। मानसून के पहुंचते ही यहां के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन मानसून के केरल देरी से पहुंचने की वजह से देश के अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश होने में विलंब होगा। इससे उत्तर भारतीय राज्य जहां के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। राजस्थान में तेज गर्मी का कहर जारी है।

प्रदेश के चुरू में तापमान 47.4 सेल्सियस से ऊपर है। शनिवार को प्रदेश के बीकनेर में तापमान 47.1 डिग्री, बाड़मेर में 47.0 डिग्री, कोटा में 46.7 डिग्री और जोधपुर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि तेज गर्मी और लू का प्रकोप राज्य में रविवार को भी जारी रहेगा। राज्य में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है।

बता दे, मानसून के देरी से पहुंचने पर मौसम विभाग के कहना है कि इससे बारिश पर असर नहीं पड़ेगा और बारिश अनुमान के मुताबिक होगी।