जोधपुर : कहीं आपकी सेहत से तो नहीं हो रहा खिलवाड़! तेल फैक्ट्री में मिले 14 ब्रांड के स्टीकर

खानपान में तेल बहुत काम में लिया जाता हैं जिसमें मिलावट के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जोधपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को कारवाई की जहां तेल फैक्ट्री में अलग-अलग 14 नामचीन कंपिनयों के स्टीकर और अन्य सामान मिले हैं। शिकायत पर कार्रवाई की गई है और सैंपलिगं की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रांड की कॉपी राईट और ट्रेड मार्क आदि की जांच की जा रही है यदि इसका उल्लंघन पाया जाता है तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

शुक्रवार को बोरानाड़ा इंडस्ट्री एरिया में खाद्य तेल की फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई। यहां प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि यह 13 साल से यह फैक्ट्री चला रहे थे और गुजरात से तेल का टैंकर मंगवाया जाता था। फूड इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा ने सैंपल की कार्रवाई की। एसीपी बोरानाडा थाना मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि तेल व्यापार संघ के अध्यक्ष चम्पालाल धारीवाल की बोरानाडा रिको में मां वाकल रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खाद्य तेल की फैक्ट्री है। यहां अलग-अलग ब्रांड के तेल की पैकिंग की शिकायत हुई थी। डीएसटी टीम प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि सूचना पर छापा मारा तो चौदह विभिन्न कंपनियों के स्टीकर मिले हैं।