हरियाणा: जींद में कोरोना वैक्सीन चोरी, फाइलों को भी किया गायब

हरियाणा में कोरोना वैक्‍सीन चोरी होने का पहला मामला सामने आया है। हरियाणा के जींद के सरकारी अस्‍पताल के पास बने पीपी सेंटर से कोरोना वैक्‍सीन चोरी हो गई। जींद के सरकारी अस्‍पताल में कोरोना वैक्‍सीन रखने का मुख्‍य सेंटर है। वहीं, परिसर में पीपी सेंटर भी है। इसमें भी कोरोना की वैक्‍सीन रखी गई थीं। यहां पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज रखी हुई थी। चोर कोरोना वैक्‍सीन की 1710 (1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन) की डोज चोरी कर ले गए। जींद के स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि रात के समय किसी ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर वैक्‍सीन चोरी कर ली। स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक ने बताया कि सुबह जब सेंटर पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। देखा तो वैक्‍सीन नहीं थी। वैक्सीन के साथ-साथ चोर वहां पर रखीं कुछ फाइलें भी चोरी कर ले गए। हालांकि चोर उन्‍हीं फाइलों के पास रखे 50 हजार रुपये नहीं चोरी किया।

वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी की गई है।

हरियाणा में प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 9249 नए मरीज मिले हैं। 54 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना के नए मरीज एक हफ्ते में दोगुने हो चुके हैं। 13 अप्रैल को 4084, 14 अप्रैल को 5031 मरीज मिले थे। बुधवार को 9249 मरीज मिले। सक्रिय मरीज 56,868 हो गए हैं। यह कुल संक्रमितों का 14.5% हैं।

गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन की खपत डेढ़ गुना बढ़ गई है। यह रोज करीब 60 मीट्रिक टन (एमटी) तक पहुंच चुकी है। चिकित्सा विशेषज्ञ ऑक्सीजन की खपत अगले 10-12 दिन में 150 मीट्रिक टन तक पहुंचने का अंदेशा जता रहे हैं। इसे देख सरकार ने केंद्र के पास रोज 180 मीट्रिक टन की डिमांड भेजी थी, पर केंद्र ने 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट की है। पहले यह कोटा 156 मीट्रिक टन था। अब राज्य सरकार कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखेगी।