हरियाणा के हिसार की राजगुरू मार्केट में बुधवार दोपहर को मद्रास हैंडलूम में लिफ्ट में हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से चौथे फ्लोर पर आग लग गई। आगजनी की घटना से हालांकि कोई ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन आग लगने से मार्केट में हडकंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में दो घंटे का समय लगा।
हिसार की सबसे बड़ी राजगुरू मार्केट में बिश्नोई मंदिर के सामने मद्रास हैंडलूम की दुकान में बुधवार दोपहर को अचानक से आग लग गई। दुकान के चौथे फ्लोर से धुआं निकलता दिखा तो हड़कंप मच गया। दुकान मालिक ने उपर जाकर देखा तो वहां पर भीषण आग लगी हुई थी। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग और ज्यादा धधक गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव शुरू किया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। दोपहर 12 बजे के करीब हुई आगजनी की घटना के समय मार्केट में सामान खरीदने आए लोगों की भारी भीड़ थी। मद्रास हैंडलूम में ग्राहक पहुंचे थे। सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हैंडलूम के मालिक संजय ग्रोवर ने बताया कि आगजनी चौथे फ्लोर पर हुई। वहां आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग नीचे के फ्लोर तक फैल जाती थी भारी नुकसान की आशंका थी। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चौथे फ्लोर पर आग लग गई थी।