गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) भारत के संविधान और लोकतंत्र के उत्सव का पर्व है। साल 1950 को आज ही के दिन हमारा महान संविधान लागू हुआ था। तब से आज तक देश ने लंबा समय तय किया है। इस वर्ष हम सभी 70वा गणतंत्र दिवस मना रहे है इस मौके पर हर कोई व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज या स्टेटस (Republic Day Facebook & WhatsApp Messages or Status) के जरिए शुभकामनाए देगा या फिर कुछ लोग मिलकर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। इन शुभकामनाए संदेशों में अंग्रेजी और हिंदी की व्हाट्स एप विश, शायरी, फोटोज, शामिल हैं जो देशभक्ति का जोश जगाने का काम करती हैं और गणतंत्र दिवस के दिन को उत्साह से मनाने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां से आप किसी भी बधाई संदेश का चुनाव करके उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेज सकते हैं।
ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन
सरफ़रोशान-ए-वतन आज वतन की ख़ातिर
एक गुलज़ार हो ता'मीर सर-ए-दार सही
'वज्द' किस का वतन कहाँ का वतन
वो जहाँ हैं वहीं वतन मेरा
ये हिन्दोस्ताँ है हमारा वतन
मोहब्बत की आँखों का तारा वतन
सुब्ह पे शैदा शाम पे आशिक़
अपने वतन के नाम पे आशिक़
शहादत की वतन की बात चलती है
मुझे तुम याद आते हो
ऐ दोस्त वतन से घात न कर
इस वक़्त ग़ज़ल की बात न कर
ये माना है जन्नत बहुत ख़ूबसूरत
मगर ख़ूबसूरत न होगी वतन से
चोट लगती है दिल पे ऐ हमदम
जब वतन का ख़याल करते हैं
वतन के लोग सताते थे जब वतन में थे
वतन की याद सताती है जब वतन में नहीं
ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम।
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ।
यह हिन्द जय भारत।
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है…
26 जनवरी 2019 मुबारक।
देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम।
हैप्पी गणतंत्र दिवस
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
सली गणतंत्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए।
गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
कितने छूटे हम-वतनों से
लम्हा लम्हा उलझते रहे
जान जब तक न हो बदन से जुदा
कोई दुश्मन न हो वतन से जुदा
यही दुआ है वतन के शिकस्ता हालों की
यही उमंग जवानी के नौनिहालों की
ऐ जान से प्यारे हम-वतनो
अभी काम बहुत कुछ बाक़ी है
वतन से दूर मुसाफ़िर चले तो जाते हैं
वतन को लौट के आने में देर लगती है
इक हक़ीक़त है जब वतन की तलब
फिर मोहब्बत करें क़यासी क्यूँ
सियासत की बाज़ी वतन नोच लेगी
कफ़न उफ़ शहीदों के ढलते रहेंगे
ज़ख़्मी हुआ बदन तो वतन याद आ गया
अपनी गिरह में एक रिवायत लहू की थी
नीचे आप अंग्रेजी में रिपब्लिक डे के कुछ खास बधाई संदेश देख सकते हैं।
Today, Let Us Remember The Golden Heritage Of Our Country And Feel Proud To Be A Part Of India.
Freedom In The Mind,
Strength In The Words,
Pureness In Our Blood,
Pride In Our Souls,
Zeal In Our Hearts,
Let’s Salute Our India On Republic Day.
Rejoice in the glory of India and freedom fighters on this republic day. We wish you all A Happy Republic Day and Vande Mataram.
Saluting India! Where each bud blooms in its true colours where each day is celebration of unity harmony and synthesis. Happy Republic day
Ask not what your country can do for you, ask what you can do for your country.
As We Match Out
In The Spirit Of Brotherhood And Nationhood,
Let Us Not Forget To Defend
The Colors Of Our Flag With All We Have.
Happy Republic Day!