आगरा में 12 खूंखार कुत्तों का शिकार हुई मूकबधिर बच्ची गुंजन 24 घंटे तक जिंदगी के लिए मौत से लड़ती रही। लड़ते-लड़ते अचानक उसकी सांसें थम गई और जिंदगी की जंग हार गई। गुंजन की कल यानी मंगलवार की शाम को निधन हो गया। मूकबधिर बच्ची गुंजन की मां नहीं है और पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उसकी देखभाल का सहारा दादी और परिवार के अन्य सदस्य थे। गुंजन की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों के कानों तक पहुंची कोहराम मच गया।
बच्ची की मौत पर अस्पताल के चिकित्सक भी दुखी हैं। डिप्टी सीएमएस डॉ सी पी वर्मा ने बच्ची की मौत की पुष्टि की। आजतक की खबर के अनुसार डॉ. सी पी वर्मा ने बताया कि अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। गुंजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, 8 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के देहतोरा की रहने वाली बच्ची गुंजन को घर के बाहर सुबह 5:30 बजे 12 खूंखार कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया था। कुत्तों ने गुंजन को हमला कर शरीर को नोंच खाया था। खून से लथपथ गुंजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुंजन के शरीर में 36 चोट के निशान थे और 20 से भी ज्यादा टांके लगाए गए थे। चिकित्सकों का कहना था कि उनकी प्राथमिकता थी कि किसी भी तरह मासूम की जान बचाई जा सके, लेकिन गुंजन को बचाया नहीं जा सका।