गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 77 लोगों की मौत, 70 लोग घायल, 50 से ज्यादा लापता

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से 77 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं और करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब भी 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रेह हैं। ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुल पर बड़ी तादाद में भीड़ मौजूद थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। NDRF की 2 टीम मोरबी में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। इनमें एक गांधीनगर और एक वडोदरा की है। हादसे की भयावहता को देखते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) के गरुड़ कमांडो की टीम को रवाना कर दिया गया है। कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 लोगों की SIT का गठन कर दिया है, जिसमें म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक IAS अधिकारी, एक क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर और 3 अन्य आधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा CID की एक टीम भी इसकी जांच करेगी। हादसे के बाद जिसके परिवार के सदस्य फंसे या लापता हैं। उनकी जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर 02822 243300 जारी किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, जबकि घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।