सूरत : तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग, 17 की मौत

गुजरात के शहर सूरत में तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लग गई। ये आग इमारत की चौथी मंज‍िल पर लगी। यहां पर स्‍थि‍त कोच‍िंग सेंटर में आए कई छात्र-छात्राएं फंस गए। जान बचाने के लिए वह चौथी मंज‍िल से ही कूद गए। आग से झुलसने में 17 लोगों की जान चली गई। छत से कूदने के कारण कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आग लगने की ये घटना सूरत के सरथना इलाके की है। सूरत के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल खबर आ रही है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है,दमकल विभाग की करीब 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बचने के लिए 40 से ज्‍यादा छात्र छात्राओं ने दूसरी मंज‍िल से ही छलांग लगा दी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों से बात कर हताहतों को पूरी मदद मुहैया कराने के न‍िर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, शाम को ये आग तक्षशिला आर्केड अपार्टमेंट में लगी। इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगने से कई लोग अंदर फंस गए। सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स एक कमर्शल कॉम्प्लेक्स है और इसमें कई दुकानें और कोचिंग सेटर्स हैं। मृतकों में ज्यादातर स्टूडेंट हैं, जो कॉम्प्लेक्स में स्थित एक कोचिंग में पढ़ने आए थे। हालांकि आग लगने की वजह पता नहीं चली है।

सूरत हादसे पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने कहा कि यह बहुत दुखद है। इस हादसे में छोटे बच्चे अग्निकांड का शिकार हुए जो कोचिंग क्लास में पढ़ रहे थे। राज्य सरकार की तरफ से पीड़ितों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। इसके अलावा जो छात्र घायल हुए हैं उनके इलाज का समुचित प्रबंध किया जा रहा है।

तक्षशिला इमारत में लगी आग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदना पीड़ित परिजनों के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात सरकार से तत्काल राहत पहुंचाने की अपील की।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आग किस वजह से लगी इसकी जांच कराई जाएगी। अभी फिलहाल प्रशासन की पहली प्राथमिकता आग की चपेट में आए लोगों को इमारत से सुरक्षित निकालना है। सूरत की सभी एजेंसियां मौके पर है और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।