राजस्थान हाईकोर्ट के लिए सुखद खबर, आखिरकार कोलेजियम से एक साल बाद मिली 6 नए जजों की मंजूरी

न्यायपालिका के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जहां जज के कई पद रिक्त पड़े हैं। बात करें देशभर के सभी हाईकोर्ट की तो न्यायाधीश के 42 फीसदी पद खाली हैं। इस बीच जजों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट के लिए राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए छह नए जजों के नामों को मंंजूरी दे दी है। अभी हाईकोर्ट में 50 जजों के मुकाबले 23 ही नियुक्त हैं।

इन 6 जज में तीन न्यायिक अधिकारी कोटे के हैं और 3 वकील कोटे से। न्यायिक अधिकारी कोटे से उमाशंकर व्यास, विनोद कुमार भारवानी व मदन गोपाल व्यास और वकील कोटे से गणेश राम मीणा, सुदेश बंसल और अनूप ढंढ़ के नाम को मंजूरी दी गई है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट के लिए वकील कोटे से जज बनने के लिए भेजे गए फरजंद अली के नाम पर भी पुनर्विचार करते हुए उन्हें भी जज बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया।