राजस्थान सरकार ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, राखी के दिन रोड़वेज बसों में नहीं लगेगा किराया

आने वाले दिनों में 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा हैं जिसमें राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए राजस्थान रोड़वेज की बसों में प्रदेश में मुफ्त सफर की सुविधा दी हैं। जयपुर में जेसीटीएसएल बसों में भी महिलाओं को सफर के दौरान कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। जेसीटीएसएल की जयपुर में संचालित एसी और नॉन एसी लो-फ्लोर और मिनी बसों में ये छूट दी जाएगी। इसके लिए जेसीटीएसएल प्रबंधन की ओर से सभी परिचालकों को निर्देश दिए है कि वे यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं से किराया नहीं लें।

राजस्थान रोड़वेज की सभी साधारण व एक्सप्रेस बसों में राजस्थान की सीमा के अंदर यात्रा कर सकेंगी। ये सुविधा एसी,वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों में नहीं रहेगी। फ्री सफर का लाभ शनिवार को 12 बजे से रविवार रात को 11:59 बजे तक उठा सकती हैं। छूट के इस लाभ के बाद महिलाएं राजस्थान के किसी भी शहर-गांव या कस्बे में रोडवेज बस में निशुल्क सफर कर सकेंगी। छूट का ये लाभ जयपुर शहर में संचालित लोक परिवहन जेसीटीएसएल की बसों में भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि महिला दिवस पर यह सविधाएं लड़कियों और महिलाओं के लिए है। रोडवेज बस में राज्य की सीमा के अंदर महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। ये सुविधा केवल साधारण और एक्सप्रेस बसों (वातानूकुलित और वॉल्वो को छोड़कर) में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बसों में यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी। इस दौरान बिना मास्क लगाए अगर कोई यात्री आएगा तो उसे बस में सफर नहीं करने दिया जाएगा। पूरे राजस्थान में रोडवेज की 3 हजार से अधिक बसों का संचालन होता है। खास बात ये है कि महिलाएं चाहे तो यात्रा के लिए टिकट की प्री-बुकिंग करवा सकती है।