कोरोना की दवा बताकर गोमुत्र बेच रहा था, पकड़ा गया

पश्चिम बंगाल में हुगली में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कोरोना वायरस की दवा बताकर गोमुत्र बेच रहा था। इस व्यक्ति की पहचान मामुद अली के रूप में हुई है। यह व्यक्ति अपनी दुकान पर गोमूत्र बेच रहा था। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दे, देश में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार को बढ़कर 137 हो गए हैं। इस वायरस से अभी तक 3 लोगों की जान जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र में 39 लोग संक्रमित हो गए है। इसके अलावा केरल से 23, हरियाणा से 14 और उत्तर प्रदेश से 13 मामले सामने आए हैं। सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश भर में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में करीब 54 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए उनसे एक मीटर की दूरी से संपर्क करने की आवश्यकता के बीच, ऐसे रोगियों के इलाज का जोखिम उठाने के लिए मैं डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की सराहना करता हूं जो ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।