सोने-चांदी पार पड़ा रूस-यूक्रेन विवाद का असर, आसमान छू रहे दाम, 68 हजार पार हुई चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की महंगाई का असर देश में सोने-चांदी की कीमतों पर साफ़ देखने को मिल रहा हैं। महंगाई के अलावा यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के कारण भी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा हैं। गुरुवार को एक साल बाद 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में बढ़कर 68 हजार को पार कर गई है।

जयपुर सराफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 800 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50400 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 68200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। व्यापारियों के अनुसार भविष्य में सोना 55 हजार प्रति तोला, जबकि चांदी 80 हजार प्रति किलो की कीमत को पार कर सकती है।