फिरोजाबाद में डेंगू बुखार के बाद बकरी के दूध के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी, बिक रहा इतने रुपये किलो

कोरोना के बाद डेंगू-वायरल का प्रकोप उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। डेंगू-वायरल की वजह से रोजाना हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग चिकित्सकों से सलाह लेकर स्वयं को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह पर बकरी का दूध, नारियल पानी और कीवी का खूब सेवन किया जा रहा है। यही कारण है कि दिनों तीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इन दिनों सुहागनगरी में बकरी का दूध 1500 रुपये लीटर तक बिक रहा है। वहीं नारियल पानी 40-50 रुपये और एक कीवी 30-40 रुपये तक बेची जा रही है। इसका प्रमुख कारण चिकित्सकों द्वारा प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए नारियल पानी, कीवी और बकरी का दूध का सेवन करने की सलाह देना है। बकरी के दूध के लिए लोग दूर दराज से तक जा रहे हैं। हालांकि डेंगू से पहले बकरी का दूध महज 50 रुपये लीटर तक आसानी से मिल जाता था।

इसके साथ ही बाजार में मच्व्छरदानी के साथ ऑडोमास की डिमांड भी तेजी के साथ बढ़ी है। आम दिनों में 100 रुपये से लेकर 150 रुपये में मिलने वाली मच्छरदानी के दाम इन दिनों 200-250 रुपये तक बिक रही है। वहीं ऑडोमास की बिक्री में तेजी से इजाफा होने से दुकानदार डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं।