पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान तृणमूल उम्मीदवार भाई यूसुफ पठान के लिए करेंगे प्रचार

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे अपने भाई यूसुफ पठान के समर्थन में चुनावी रैली में शामिल होंगे। वह 13 मई को चौथे चरण के चुनाव से पहले अंतिम प्रचार रैली के लिए बहरामपुर पहुंचेंगे। इरफान पठान गुरुवार को यूसुफ पठान के साथ रेजीनगर और बेलडांगा सहित बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में एक रोड शो में भाग लेंगे।

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को यूसुफ पठान के समर्थन में बहरामपुर में प्रचार किया, जिसके अगले दिन इरफान को पेश होना था। बहरामपुर में यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से है, जो 1999 से लगातार सांसद हैं।

कांग्रेस ने पहले चुनाव प्रचार के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 की तस्वीरों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी।

पार्टी ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यूसुफ पठान ने उन बैनर और पोस्टरों का इस्तेमाल किया था जिनमें 2011 क्रिकेट विश्व कप की विजेता तस्वीरें दिखाई गई थीं।