गाजियाबाद: लोग लगवा रहे कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, पर दर्ज हो रही है पहली, जानें क्या है माजरा

गाजियाबाद में कोरोना वैक्सीन लगवा रहे लोगों के सामने एक विकट समस्या सामने आ रही है। जो लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा रहे है उनकी कोविन पोर्टल पर पहली दर्ज हो रही है। इस वजह से वैक्‍सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट भी नहीं मिल रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है, उनका कहना है कि कुछ लोगों का रिकॉर्ड पोर्टल में अपडेट नहीं हो पाया है, इसलिए इस तरह की समस्‍या आ रही है।

जिले के कई वैक्‍सीनेशन सेंटर पर लोग वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे हैं तो वहां जाने से पता चलता है कि पहली डोज ही नहीं लगी है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं, वे अपना पहली डोज का सर्टिफिकेट भी दिखाते हैं। इसके बाद दूसरी डोज लग जाती है, लेकिन कोविन पोर्टल पर पहली ही होती है। ऐसे लोगों को दूसरी डोज का सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है।

सिर्फ 10 से 20 फीसदी ही कोविन पोर्टल पर दर्ज हुए

इस संबंध में सीएमओ कार्यालय के एक चिकित्‍साधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद में टीके लगने की शुरुआत हुई थी, तक सुबह 9 से 5 बजे तक वैक्‍सीनेशन होता था। उसके बाद कोविन पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करते थे। कई बार अगले दिन भी करते थे। काम के दबाव या फिर तकनीकी कारणों से अगले दिन दर्ज नहीं कर पाए होंगे। दोबारा से सुबह से वैक्‍सीनेशन शुरू हो गया। इस वजह से लोगों की पहली डोज दर्ज नहीं हो पाई है। इस तरह की लोगों की शिकायतें मिली हैं। कुछ वैक्‍सीनेशन सेंटर पर 10 से 20 फीसदी ही रजिस्‍ट्रेशन कोविन पोर्टल पर दर्ज हो पाए। इस तरह पोर्टल में रजिस्‍टर्ड न होने की वजह से दूसरी डोज पहली डोज के रूप में लगवानी पड़ रही है।

सीएमओ डॉ एके गुप्‍ता का कहना है कि इस तरह की शिकातयें मिल रही हैं। मौजूदा समय वहीं डोज चढेंगी जो पोर्टल पर शो करेगा। अगर किसी व्‍यक्ति के पास पहली डोज का सर्टिफिकेट है तो वो उसे दिखाकर दूसरी डोज लगवा सकता है।