975 करोड़ के ईवी लोन घोटाले में घिरी Gensol, सरकार ने शुरू की जांच

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की कंपनी Gensol Electric एक बड़े वित्तीय घोटाले के आरोपों के चलते सरकार के रडार पर आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) ने कंपनी में संभावित वित्तीय अनियमितताओं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की खामियों की जांच के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू की है।

बताया गया है कि Gensol Electric ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) जैसी संस्थाओं से 975 करोड़ रुपये के लोन ईवी खरीद के लिए लिए थे, लेकिन इनमें से बड़ा हिस्सा कथित तौर पर अन्य कार्यों में खर्च किया गया।

SEBI की रिपोर्ट में खुलासा: कंपनी को पर्सनल पिगी बैंक की तरह इस्तेमाल किया

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की एक अंतरिम रिपोर्ट में कंपनी के प्रमोटर्स, अंमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रमोटर्स ने कंपनी के फंड्स का दुरुपयोग किया और निजी हितों के लिए भारी मात्रा में पैसे डायवर्ट किए।

SEBI ने दोनों को न केवल शेयर बाजार में कारोबार करने से रोका, बल्कि किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या वरिष्ठ पद पर नियुक्त होने से भी प्रतिबंधित कर दिया है।

जांच में सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य:

• ईवी फंड के नाम पर लिए गए लोन में से 200 करोड़ रुपये एक कार डीलरशिप के जरिए प्रमोटर्स की संबंधित कंपनियों में ट्रांसफर कर दिए गए।

• फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को गुमराह किया गया।

• रिंग-फेंस्ड फंड्स, जिन्हें खास कार्यों के लिए सुरक्षित रखा गया था, उनका भी मनमाना उपयोग किया गया।

• प्रमोटर की हिस्सेदारी FY20 में 70.72% से गिरकर FY25 में 35% रह गई, जिससे दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठे हैं।

सरकार की स्वतंत्र जांच शुरू


कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने इस मामले में स्वतंत्र जांच शुरू करते हुए कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग और वित्तीय दस्तावेजों की समीक्षा शुरू कर दी है। हालांकि जांच के लिए कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

BluSmart सेवाएं भी प्रभावित

इसी ग्रुप की इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा BluSmart ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं, जिससे ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा है।

कंपनी की पृष्ठभूमि

Gensol Engineering, Gensol Electric की मूल कंपनी है, जो सौर ऊर्जा क्षेत्र में EPC प्रोजेक्ट्स (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) में काम करती है। हाल के वर्षों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन लीजिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा था। FY17 में 61 करोड़ के राजस्व से FY24 में 1,152 करोड़ तक की छलांग और 2 करोड़ के मुनाफे से 80 करोड़ तक की बढ़त के बावजूद कंपनी की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे हैं।