सबसे कम GDP वाला देश बना पाकिस्तान, बांग्लादेश नं. 1, भारत रहा इस स्थान पर

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। जहां एक तरफ कश्मीर मुद्दे को लेकर भटक रहा पाकिस्तान के कुछ हाथ नहीं लगा वही दूसरी तरफ एक और बुरी खबर सामने आई है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 25 सितंबर को अनुमान लगाया कि पाकिस्तान (Pakistan) की विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 में दक्षिण एशिया में सबसे कम, 2.8 प्रतिशत ही रह सकती है। एडीबी ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बीते साल के मुकाबले कम विकास करेगी और इसकी जीडीपी (GDP) 2.8 फीसदी रहने का अनुमान है। दक्षिण एशिया के हर देश की विकास दर इससे अधिक रहने का अनुमान है।

बैंक की एशियन डेवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की नीतियों को लेकर अनिर्णय व वित्तीय तथा बाह्य आर्थिक असंतुलनों की वजह से निवेश में कमी आई है जिसकी वजह से मौजूदा वित्त वर्ष में विकास में कमी देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय संतुलन को सही बिठाने की कोशिश से घरेलू मांग पर असर पड़ेगा और मांग में कमी से विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती रहेगी। लेकिन, कृषि के क्षेत्र में सरकार की पहलों की वजह से अच्छी प्रगति हो सकती है।

भारत की GDP 7.2 फीसदी, बांग्लादेश नं. 1

एडीबी ने कहा कि दक्षिण एशिया में मौजूदा वित्तीय वर्ष में पाकिस्तान के बाद सबसे कम जीडीपी अफगानिस्तान (3.4 प्रतिशत) रह सकती है। इसके बाद श्रीलंका (3.5 प्रतिशत), भूटान (6 प्रतिशत), मालदीव और नेपाल (दोनों की अनुमानित जीडीपी 6.3 प्रतिशत), भारत (7.2 प्रतिशत) और बांग्लादेश (8 प्रतिशत) का नंबर है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 में पाकिस्तानी रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 24 प्रतिशत तक कम हो गई। महंगाई भी बहुत अधिक 7.3 प्रतिशत रही जोकि साल 2018 में 3.9 प्रतिशत पर थी।

कर्ज में डूबे पाकिस्तान को मिला बिल गेट्स का सहारा

आतंकवाद के मुद्दे को लेकर अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर है। कर्ज में डूबे पाकिस्तान को माइक्रोसॉप्ट के फाउंडर बिल गेट्स आर्थिक मदद देंगे। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की तरफ से पाकिस्तान को 200 मिलियन डॉलर की मदद दी जाएगी। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, गुरुवार को बिल गेट्स के साथ इमरान खान ने एक एमओयू साइन किया। ये पैसा पाकिस्तान में गरीबी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'एहसास' के लिए दिया जाएगा। ये फंड साल 2020 तक खर्च किए जाएंगे। इमरान खान के मुताबिक, पाकिस्तान से गरीबी हटाने का ये सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस मौके पर उन्होंने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को शुक्रिया अदा किया। बता दे, देश को चलाने के लिए पाकिस्तान लगातार कर्ज ले रहा है। मार्च 2019 तक पाकिस्तान पर 85 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में 6 लाख करोड़ से ज़्यादा कर कर्ज है। पाकिस्तान ने पश्चिमी यूरोप और मध्य पूर्व के देशों से भारी भरकम कर्ज ले रखा है। पाकिस्तान को सबसे कर्ज चीन ने दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों से लोन ले रखा है।