कठुआ में आठ साल कि बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में देश के अन्य लोगों के साथ-साथ क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी हिलाकर रख दिया है। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे गंभीर ने कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप कांड को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। गंभीर ने कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देंगे। गंभीर ने इस मामले को लेकर दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भारतीय चेतना का उन्नाव और फिर कठुआ में रेप किया गया। अब इसकी हमारे सड़ चुके सिस्टम में 'हत्या' की जा रही है। सामने आओ, मिस्टर सिस्टम, मैं आपको चुनौती देता हूं। यदि हिम्मत है तो दोषियों को सजा दो।' एक अन्य ट्वीट में गौतम ने लिखा, 'उन लोगों को, खासकर वकीलों को शर्म आनी चाहिए जो कठुआ की हमारी पीड़ित बेटी की वकील दीपिका सिंह राजावत को चुनौती दे रहे और रोक रहे हैं। बेटी बचाओ से क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं। '
जम्मू-कश्मीर में तीन माह पूर्व 8 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप और हत्या की घटना ने अब देश भर में तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने कठुआ और उन्नाव की घटना की कड़ा विरोध किया है। ये दर्दनाक घटना जनवरी में हुई थी जब एक आरोपी युवक ने लालच देकर बच्ची का अपहरण कर लिया और उसके बाद आरोपियों ने 7 दिन तक उस मासूम को बंदी बनाकर, नशे की हालत में लगातार कई बार रेप किया। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि उसकी मौत सुनिश्चित हो सके।बच्ची का शव 17 जनवरी को गांव के पास जंगल से बरामद हुआ जबकि बच्ची 10 जनवरी से लापता थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घृणित काम एक मंदिर में किया गया था। पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कठुआ गांलव के एक मंदिर में करीब 6 लोगों ने बारी-बारी से 7 दिन तक रेप किया। रेप से पहले बच्ची को नशा भी दिया गया था। इससे पहले उन्नाव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक विधायक ने किशोरी के साथ रेप किया और उसके बाद न्याय की मांग कर रहे पिता की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी।