राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर आज शनिवार सुबह गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। राजू ठेहट के साथ उसके एक रिश्तेदार को भी गोलियों से भून दिया गया। वारदात में उसकी भी मौत हो गई। राजू ठेहट की हत्या की वारदात के बाद पूरे सीकर जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह गैंगवार सीकर में पिपराली रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुई। ताया जा रहा है कि गैंगवार में 50 से 60 राउंड फायरिंग की गई। उसमें राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना सीकर शहर में आग की तरह फैल गई।
पूरे सीकर में दहशत का माहौल हो गया। वहीं राजू ठेहट की हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए। पुलिस के आलाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इस बीच राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार के कल्याण अस्पताल ले जाया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। राजू ठेहट की हत्या की खबर के बाद एसके अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। राजू ठेहट के समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। वहीं तेजा सेना ने तत्काल सीकर बंद का आह्वान कर दिया। उसके बाद पूरा बाजार बंद कराया जाने लगा। वहीं कुछ व्यापारियों ने मारे डर के पहले ही दुकानें बंद कर दी।
राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर समेत राजधानी जयपुर और प्रदेशभर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। हालात को देखते हुए सीकर में कल्याण अस्पताल समेत संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे हैं। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं।इस पूरे हत्याकांड के कई CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है।