G-20 सम्मेलन: ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- आपने बड़ा काम किया है

जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन में शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच महामुलाकात हुई। अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत के हाई टैरिफ समेत ईरान, 5-जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंधों को लेकर मोदी और ट्रंप के बीच चर्चा हुई। करीब एक घंटे चली इस मुलाकात में ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और कहा, आपने बड़ा काम किया है'। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह इस जीत के हकदार हैं। ट्रंप ने कहा, 'मुझे याद है कि जब आपने पहली बार कार्यभार संभाला था। तब बहुत सारे गुट थे और वह आपस में लड़ रहे थे लेकिन अब वे साथ हैं। यह आपके और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार ट्रिब्यूट है।' डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे। हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे।' ट्रंप ने पीएम को जी20 समिट से इतर मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया।

बता दे, ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बात महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देशों के बीच ट्रेड टैरिफ और रूस के साथ हथियार डील पर मतभेद चल रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने अपनी बात में सबसे पहले ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद दिया। इतना ही नहीं ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एकजुटता दिखाते हुए 'JAI' कहा, जिसका मतलब जापान (Japan), अमेरिका (America) और भारत (India) था। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे।