मुंबई वालों के लिए बड़ी खबर, 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में अब केवल ये लोग ही कर सकेंगे सफर

मुंबई लोकर ट्रेन में अब वो लोग सफर कर सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। अबतक लोकल ट्रेन कुछ चुनिंदा लोगों को लेकर ही चालू थी लेकिन 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में हर वो शख्स सफर कर सकेगा, जिसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं और डोज लिए हुए 14 दिन से ज्यादा हो गए हैं। इसके अलावा मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन को सफर को सुहाना बनाने के लिए ट्रेन में आप अपनी मनपसंद फिल्म और टीवी शो देख पाएंगे। दरअसल, मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही यात्रा की इजाजत मिली हुई थी लेकिन अब 15 अगस्त से आम मुंबईकर भी लोकल ट्रेन का सफर कर सकेगा। अबतक मुंबई में 19 लाख लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं।

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने इसकी जानकारी दी है और एक App भी लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल आप केवल सेंट्रल रेलवे लोकल ट्रेन के सफर के दौरान ही कर पाएंगे। इस ऐप पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह का कंटेट मिलेगा। अगर आप भी बिना किसी रुकावट के साथ लोकल ट्रेन में बैठकर सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड (Download CR App) करना है और अपने पसंदीदा टीवी शो और फिल्मों का आनंद लेना है।

मौजूदा समय में सेंट्रल रेलवे ने 10 लोकल ट्रेन में ऐप को ध्यान में रखते हुए इक्विपमेंट इंस्टॉल (Equipment install) कर दिए हैं। जल्द ही ये Equipment सेंट्रल रेलवे की 165 ट्रेनों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य सिर्फ यात्रियों के मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस ऐप से पेड कंटेट और एडवर्टाइजिंग के जरिए रेलवे रेवेन्यू भी जनरेट करना चाहता है।

मुंबई लोकल ट्रेन के अलावा content on demand की सर्विस चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में भी होगी। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे में यह सर्विस एसी लोकल में होगी और मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भी ये सुविधा होगी।