सूरत से गिरफ्तार हुआ राजस्थान का महाठग, दे चुका हैं 60 वारदात को अंजाम

पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां उनके हथ्ते राजस्थान का महाठग चढ़ा हैं जिसे सूरत से गिरफ्तार किया गया और वहां से पाली लेकर आया जाना हैं। बदमाश पिछले 10 साल से ठगी कर रहा है। 21 शहरों में 60 ठगी की वारदात कर चुका है और इसके मामले दर्ज हैं। आरोपी खुद को रसूखदारों का रिलेटिव बताकर फोन करके फंसाता था। फोन कर व्यापारियों से कहता था कि शाम को खरीदारी करने के लिए आपकी दुकान पर आएंगे। इसके बाद शाम को वापस फोन करता था। कहता, वह दूसरे शहर में है और रुपए की बहुत जरूरत है। व्यापारी उसकी बातों में आकर रुपए ट्रांसफर कर देते थे। आरोपी सुरेश पाली के रजत नगर का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि 33 साल का ठग सुरेश उर्फ भेरिया भंवर ने 24 फरवरी को सूरत के ज्वेलरी व्यवसायी दीपक चौकसी को ठगने का प्रयास किया था। व्यापारी ने शक होने पर मामला दर्ज करवाया था। जांच में सामने आया कि ठग कई शहरों में व्यापारियों से ठगी कर चुका है। सूरत क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबर के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस से रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ठग ने सूरत के ज्वेलरी व्यवसायी दीपक को फोन पर खुद को पाली MLA बताया था। फोन पर बोला था कि, मैं एमएलए पाली बोल रहा हूं। मैं फैमिली के साथ सूरत आया हूं और गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी है। ऑनलाइन सर्च किया तो आपका नाम मिला है। वापस कॉल कर बोला, मैं अहमदाबाद के एक क्लीनिक में हूं और मुझे 5 लाख रुपए की जरूरत है। आप मुझे रुपए भेज दो। मैं शाम को आकर हिसाब कर दूंगा। अगर किसी के रेफरेंस की जरूरत हो तो मुझे कहना।