बीकानेर : सैन्यकर्मी बन व्यापारी से 44 हजार की ठगी, शातिर ने आर्मी की वर्दी में किया वीडियो कॉल

जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर वारदात को अंजाम देने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला हाल ही में सामने आया हैं जहां सैन्यकर्मी बन व्यापारी से 44 हजार की ठगी को अंजाम दिया गया और इसके लिए शातिर ने आर्मी की वर्दी में व्यापारी से वीडियो कॉल भी किया। व्यापारी को फोन किया और माल खरीदने के बहाने उसके खाते से 44,444 रुपए उड़ा लिए। ठगे जाने का पता चलने पर व्यापारी ने आर्मी और पुलिस से संपर्क किया।

पवनपुरी निवासी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि पूगल राेड पर उसकी लक्ष्मी सेल्स कारपोरेशन नाम से फर्म है। 28 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक शख्स ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर फोन किया और 200 किलो प्लास्टिक के एयर बबल रोल की डिमांड की। इसकी कोटेशन भेजने पर उसने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। खाते की जानकारी मांगी और एक बैंक के एप में कोड सबमिट करने के लिए कहा। एेसा करने पर खाते से ऑनलाइन 44,444 रुपए निकल गए। इसके बाद भी सैन्यकर्मी बने शख्स ने वीडियो कॉल किया। उसने आर्मी की वर्दी पहन रखी थी और दुबारा झांसे में लेकर रुपए ऐंठने की कोशिश की। पता चलने पर व्यापारी ने साइबर सैल में रिपोर्ट दी है।