छत्तीसगढ़ : ट्रक से कुचलकर 4 छात्रों सहित 5 की मौत, निकले थे सभी ​​​​​​​मॉर्निंग वॉक पर, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले चार छात्रों को एक ट्रक कुचल देता हैं और सभी की मौत हो जाती हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है। ग्रामीण सड़क जाम कर वहीं बैठ गए। वे छात्रों के शव भी उठाने नहीं दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक मालिक और चालक जब तब वहां नहीं आएंगे, वे शव नहीं उठाने देंगे। इस बीच छात्रों के परिजन भी पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। करीब दो घंटे चले चक्का जाम चलता रहा। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। सभी के शवों को धनेलीकन्हार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बारदेवरी निवासी प्रलय देहारी (17) पुत्र कमलेश देहारी, हितेश नाग (17) पुत्र हीरसिंह नाग, पुष्पराज नागेश (17) पुत्र सुदामा नागेश और रोशन राणा (15) पुत्र गन्नी राणा चारों 10वीं और 12वीं के छात्र थे। चारों शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान देवरी गांव में भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इसके बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। चारों छात्रों के शव सड़क पर ही पड़े रहे और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। हादसे के थोड़ी देर बाद उधर से एक बस निकली। ग्रामीणों के रास्ता बंद को देख वह बस बैक करने लगा। इस दौरान कंडक्टर पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास कर रहा था। हंगामे के बीच चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।