ट्रंप पर लगे पूर्व मॉडल के साथ जबरदस्ती करने के आरोप, जवाब में कहा- चुनाव में छवि खराब करने की कोशिश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं और इस बार उनपर एक पूर्व मॉडल ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा की यह सब उनकी चुनाव में छवि खराब करने की कोशिश के लिए किया जा रहा हैं। मॉडल एमी डोरिस ने आरोप लगाया है कि 23 साल पहले ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान ट्रंप ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की थी। ट्रंप के वकीलों ने दावा किया है कि तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया है।

मॉडल ने कहा- ट्रंप ने जबरदस्ती किया किस

डोरिस का कहना है कि उस वक्त उनके पुरूष मित्र रहे जेसन बिन ने उन्हें ट्रंप से मिलाया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में डोरिस ने आरोप लगाया कि मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में ट्रंप ने उन्हें बहुत मजबूती से जकड़ लिया और जबरन किस किया। उन्होंने कहा कि जब वह ट्रंप को हटाने की कोशिश करने लगी तो उन्होंने मुझे और मजबूती से पकड़ लिया।

ट्रंप ने कहा- चुनाव में छवि खराब करने की कोशिश

ट्रंप के वकीलों ने इस आरोप का सिरे से खंडन किया है और कहा है कि यह एक साजिश है जिसके तहत राष्ट्रपति की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है । वकील ने आगे कहा कि कि राष्ट्रपति ने कभी भी गलत तरीके से व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता तो वीआईपी बॉक्स में मौजूद लोगों ने यह देखा होता। वहीं, उस वक्त एमी के बॉयफ्रेंड रहे जेसन बिन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।