सिरोही के लाखावत रोड पर देर रात एक गैस टैंकर में लीकेज की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। अनादरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास गैस से भरे टैंकर से रिसाव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। बड़ी सावधानी और तत्परता के कारण किसी बड़े हादसे से बचा जा सका।
प्रशासन ने तुरंत किया नियंत्रण
घटना की जानकारी मिलते ही अनादरा थाना प्रभारी कमलेश गहलोत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और टैंकर के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने तुरंत दोनों तरफ से हाईवे पर यातायात रोककर क्षेत्र को सुरक्षित किया। विशेषज्ञ टीम ने संभाला मोर्चा
टैंकर से निकल रही गैस को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए आसपास की बिजली आपूर्ति तुरंत कटवा दी गई। टीम ने लीकेज को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए और टैंकर को सुरक्षित तरीके से दूसरी जगह ले जाया गया।
सुरक्षा के बाद बहाल हुआ यातायात
सुरक्षा और नियंत्रण के बाद ही क्षेत्र में यातायात बहाल किया गया। प्रशासन की तत्परता और सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। टैंकर पर वॉल्व लगाकर पूरी तरह नियंत्रण किया गया और रात के आखिरी समय तक स्थिति सामान्य रही।