प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 जनवरी से अपने तीन दिवसीय गुजरात प्रवास की शुरुआत कर रहे हैं। इस दौरान वह राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दौरे के पहले चरण में प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर पहुंचकर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के आयोजनों में शामिल होंगे, जबकि राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में भी उनकी मौजूदगी रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी प्राचीन आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रतीक है, जिसे पूरे देश में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि इसी परंपरा के तहत उन्हें शनिवार रात करीब आठ बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के पवित्र जाप में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
अगले दिन सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री मां भारती की वीर संतानों को समर्पित शौर्य यात्रा में सहभागिता करेंगे। इसके बाद वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन और विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह एक सार्वजनिक सभा में भी शामिल होंगे और बाद में मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले भव्य ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधितप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के औपचारिक समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी शिरकत करेंगे, जिससे सांस्कृतिक और कूटनीतिक संदेश देने की उम्मीद है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदयह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व का है, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक और कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।