IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने लॉन्च की अपनी पार्टी, रखा यह नाम

रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी। पूर्व कश्मीरी नौकरशाह शाह फैसल (Ex-IAS Officer Shah Faesal) ने 'जम्‍मू कश्‍मीर पीपल्‍स मूवमेंट' नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की। श्रीनगर के राजबाग में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साल 2010 के आईएएस बैच के टॉपर ने इस साल जनवरी महीने में कश्मीर में लोगों की मौतों और भारतीय मुसलमानों के हाशिए पर होने को लेकर विरोध करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था।

शाह फैसल (IAS officer Shah Faesal) ने सिविल सेवा परीक्षा (2010) में टॉप किया था और वे जम्मू-कश्मीर से थे। शाह फैसल (Shah Faesal) ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के एक दिन बाद शाह फैसल ने कहा था कि उनका अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि कश्मीर के लोग, खासकर नौजवान उनसे क्या चाहते हैं। शाह फैसल ने कहा कि सरकारी सेवा छोड़ने के लिए उन्हें आलोचना और सराहना दोनों मिली है और उन्हें इसकी 'पूरी उम्मीद भी थी।' फैसल ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि रातोंरात कोई चमत्कार हो जाएगा। राह लंबी है और हम दोनों देशों के साथ-साथ दिल्ली और श्रीनगर के बीच की खाई को पाटने के लिए एक रास्ता और आवाज बन सकते हैं।'

इस दौरान जेएनयू की छात्र नेता और कार्यकर्ता शहला राशिद ने फैसल की पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। फैसल ने राजनीतिक संघर्ष के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक संघर्ष के लिए प्रशंसा की।