पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने दिया बड़ा बयान, थोड़ा इंतजार करें, भारत में शामिल हो जाएगा POK

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त सेना जनरल वी. के. सिंह ने PoK को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि PoK अपने आप भारत के अंदर आ जाएगा। उन्होंने यह बात PoK के भारत में विलय की मांग को लेकर कहा।

केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त जनरल वी. के. सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेस में एक पत्रकार ने सवाल किया कि PoK के लोग पीएम नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत में विलय किया जाए, इस पर बीजेपी की क्या स्टैंड है? पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि PoK अपने आप भारत के अंदर आ जाएगा, थोड़ा सा इंताज़ार करना होगा।

POK को लेकर कही ये बात

दरअसल, राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि लोग पीओके के विलय की मांग कर रहें है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पीओके अपने आप ही भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें।' उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के राज में बदहाल कानून व्यवस्था और किसानों के वाद खिलाफी से पूरी तरह परेशान हो चुकी है। इसलिए भाजपा ने उनकी बात सुनने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली है।

दुनिया में भारत ने मनवाया अपना लोहा


जनरल वीके सिंह ने जी 20 समिट पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह से भारत में जी20 का सफल आयोजन हुआ है, उसने वैश्विक मंच पर भारत की एक अलग पहचान बनी है। भारत ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।