अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव और ईरान में बिगड़ते हालात का सीधा असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद एयर इंडिया, इंडिगो समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और उड़ानों को लेकर अहम जानकारी साझा की है।
एयरलाइंस के अनुसार, ईरानी एयरस्पेस बंद होने की वजह से उस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अधिकांश उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। रूट लंबा होने के कारण उड़ानों की अवधि बढ़ रही है, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुछ फ्लाइट्स के लिए रूट बदलना संभव नहीं होने के कारण उन्हें रद्द भी किया गया है।
एयर इंडिया की एडवाइजरीएयर इंडिया ने यात्रियों को सतर्क करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने कहा, “ईरान में मौजूदा परिस्थितियों के चलते वहां का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कारण हमारी कई उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है, जिससे निर्धारित समय में बदलाव संभव है।”
एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ उड़ानों के रूट में परिवर्तन तकनीकी या परिचालन कारणों से संभव नहीं है, ऐसे मामलों में फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से अवश्य जांच लें।
इंडिगो ने भी जारी किया ट्रैवल अलर्टइंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ईरान के एयरस्पेस बंद होने का असर कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि यह स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर है और वैश्विक सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए उड़ानों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है।
इंडिगो ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए आश्वासन दिया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की जानकारी जरूर लें।
ईरान में हालात बेहद गंभीरउधर, ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई राज्यों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। हालात पर काबू पाने के लिए सर्वोच्च नेता खामेनेई की सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक ईरान में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लगातार बढ़ती हिंसा और अस्थिरता के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता गहराती जा रही है, जिसका असर अब हवाई यात्रा और वैश्विक परिवहन व्यवस्था पर साफ तौर पर नजर आने लगा है।