आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। जैसे भारत में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है, वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाना होता है, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड बनवाना पड़ता है। ये सभी दस्तावेज लोगों की पहचान के तौर पर काम करते हैं। भारत सरकार आधार कार्ड बनाने का प्रॉजेक्ट लाई, जिसे वो दुनिया का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक आईडी सिस्टम बताती है। आज के समय में आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरुरी हो गया है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लेकिन, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक आपका नया आधार कार्ड (Duplicate Aadhaar Card) बनकर तैयार नहीं हो जाता है तब तक आप इस तरह से अपना काम चला सकते हैं। वैसे दोबारा आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको 50 रुपये देने होंगे।
तब तक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास रजिस्टर्ड नंबर हो। साथ ही आधार पर दर्ज अन्य जानकारी भी आपको मालूम हो। अगर आपके नंबर पर OTP आता है और आधार नंबर आपको पता है तो रीप्रिंट करवाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov पर जाना होगा। इस लिस्ट में आपको Retrieve Lost UID/EID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर वेबसाइट आपको एक दूसरे पेज पर ले जाएगी। उस पेज पर आपसे आपके नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी। आपको आधार नंबर (UID) या इनरोल्मेंट नंबर में से कोई एक चुनना होगा।
'Send One Time Password' वाले टैब पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा, जिसे आपको कॉलम में भरना होगा। जैसे ही OTP वेरिफाई हो जाएगा, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपका आधार नंबर आ जाएगा। आधार नंबर के ज़रिए आप आधार कार्ड की ई-कॉपी निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको 'Download Aadhaar' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप एक बार फिर नए पेज पर ले जाएंगे। वहां आधार नंबर और पिन कोड जैसी कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगे, जिसके बाद आपके पास एक और OTP आएगा। यह OTP वेरिफाई होने पर आपकी ई-आधार कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।
अगर आधार पर जन्म की तारीख और साल संबंधी किसी तरह की गलती होगी तो पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन इसमें बदलाव किया जा सकता है। लेकिन, दूसरी बार किसी तरह का बदलाव करना आसान काम नहीं होगा। इसके लिए आपको रिजनल UIDAI ऑफिस जाना होगा। साथ ही अपने साथ सरकारी पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिसमें सही जन्मतिथि की जानकारी हो। मसलन, मैट्रिक या इंटरमीडिएट की मार्कशीट।