सीकर : पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूरी पर मकान में हो रहा था देहव्यापार, तीन यु​वतियों समेत पांच गिरफ्तार

सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां रोडवेज डिपो पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर मकान में देहव्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। पिछले कई महिनों से चल रहे इसे अनैतिक व्यापार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने तीन यु​वतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। युवकों में एक मकान मालिक और एक एजेंट हैं। सभी को उद्योगनगर थाना पुलिस ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ हो रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवतियां सीकर से बाहर की है। इसमें दिल्ली औैर अन्य जगहों की है। आनलाइन रुपए एडवांस लेते, फिर ग्राहक को एजेंट लेकर आता। उससे रुपए लेने के बाद ही लड़कियों के पास भेजा जाता था।

सीओ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिल रही थी देवीपुरा कोठी में शाहवाली मंजिल के अंदर पिछले कुछ महिनों से देह व्यापार चलने की शिकायत मिल रही थी। बोगस ग्राहक बनाकर दो कांस्टेबलों को भेजा। उन्होंने दो हजार रुपए में सौदा किया। बोगस ग्राहक बना कांस्टेबल स्कूटी से मकान में पहुंचा और रुपए देने के बाद बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही सीओ वीरेंद्र शर्मा, उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे, एसआई कंचन, दो महिला कांस्टेबल और एक मकान मालिक को पकड़ लिया। वहीं एजेंट एटीएम से रुपए लेने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने उसके पीछे कांस्टेबल भेजे और मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।