जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए। गुरुवार को आंतकी ने कायरतापूर्ण हमला कर देश को झकझोर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हमले में IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया। पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। दरअसल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुलवामा के इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बताया जा रहा है कि इस खूनी खेल को अंजाम देने वाला पुलवामा का ही आदिल अहमद डार (Adil Ahmad Dar) था। जिस कार ने सीआरपीएफ जवानों के बस में टक्कर मार आतंकी हमले को अंजाम दिया, उस कार को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का आतंकवादी आदिल अहमद डार (Adil Ahmad Dar) चला रहा था। सूत्रों की माने तो आतंकी संगठन जैश- ए- मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए अलग-अलग राज्यों द्वारा आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है। आईए जानते हैं कौन सी राज्य सरकार कितनी आर्थिक मदद दे रही है-
मध्य प्रदेश सरकार देगी 1 करोड़ की मदद, और शासकीय नौकरीजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार हुए आतंकी हमले में एक जवान मध्य प्रदेश का भी शहीद हुआ है। जबलपुर के खुड़ावल सिहोरा गांव के अश्विनी कुमार भी आतंकी हमले में शहीद हुए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये, एक आवास एवं परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।
महाराष्ट्र के शहीद जवानों के परिजनो को 50-50 लाख रूपये सहायता की घोषणाजम्मू कश्मीर के पुलवामा के शहीदों में शामिल महाराष्ट्र के दो जवानों के परिवारों को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50-50 लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रदेश के सांगली जिले के दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने आज इसकी घोषणा की । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
राजस्थान सरकार शहीद की पत्नी को 25 लाख रुपये व एक परिजन को नौकरी देगीजस्थान सरकार ने पुलवामा में शहीद हुए राज्य के जवान की पत्नी को 25 लाख रूपए नकद व एक एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इस आतंकी हमले में राज्य के पांच जवान शहीद हुए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार इन घोषणाओं के तहत शहीद की पत्नी को एक लाख रूपये तथा 25 बीघा भूमि या एक लाख रूपये तथा हाउसिंग बोर्ड का एमआईजी मकान या पच्चीस लाख रूपये नकद दिए जाएंगे। इसी तरह शहीद जवान के माता-पिता को अल्प बचत योजना की मासिक आय योजना में तीन लाख रूपये की सावधि जमा दी जाएगी।
शहीद जवान के बच्चों को राज.विद्या.कॉलेज, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल इंजीनियरिंग में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी। इसी तरह विद्यालय जाने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 1800 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कॉलेज, तकनीकी, मेडिकल, इंजीनियरिंग शिक्षा के लिये यह राशि प्रतिवर्ष 3600 रूपये होगी। यह छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से शहीद की पत्नी व आश्रित बच्चों व माता-पिता को रोडवेज की डीलक्स व साधारण बसों के लिये निःशुल्क पास जारी करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की गयी हैं।
असम सरकार राज्य के शहीदों के परिवार को देगी 20 लाख रुपयेअसम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के सीआरपीएफ जवान मुनेश्वर बासुमतरी के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। बासुमतरी के बलिदान पर दुख जताते हुए सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनके बलिदान को पूरा देश याद रखेगा।
ओडिशा सरकार शहीदों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये देगीजम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों में से ओडिशा के दो शहीद जवानों के प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार ने शुक्रवार को 10-10 लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। दोनों जवानों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की।
झारखंड के जवान के परिजन को नौकरी तथा 10 लाख रुपये की सहायताझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कल आतंकवादियों के कायराना आत्मघाती हमले में शहीद हुए झारखंड के गुमला जिले के जवान विजय सोरेंगे के एक परिजन को सरकारी नौकरी एवं उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवान विजय सोरेंग की शहादत को नमन करते हुए पाकिस्तान पर 50 वर्षों से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध करने का आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को देगी 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, नौकरीजम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जायेगा।
हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। बहुत बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा देता हूं, हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के पीछे जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय बड़ी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी देश को ये लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर, भारत को बदहाल कर सकता है। उसके ये मंसूबे भी कभी पूरे नहीं होंगे। 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साजिश, ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जिस तरह के कृत्य वो कर रहा है, जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि देश भक्ति के रंग में रंगे लोग, सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे। साथ ही आतंक के लिए हमारी लड़ाई और तेज हो सके।