बिहार : बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौके पर ही मौत

बिहार के सीवान जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर घायल हैं। घटना महाराजगंज थाना इलाके के रामप्रीत मोड़ की है। फिलहाल घटना का कारण भी नहीं पता चल सका है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और एसआई दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर घायलों की स्थिति जानी और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। दरौंदा थानाध्यक्ष, महाराजगंज थानाध्यक्ष और गोरियाकोठी थाना की पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच चल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामप्रीत मोड़ के पास गुरुवार दोपहर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली महाराजगंज थाना इलाके के रुकुंडीपुर के रहने वाले इमाम अंसारी के पुत्र अरमान अंसारी लगी। दूसरी गोली राहगीर मिश्रौलिया गांव के रहने वाले सुदामा यादव को लगी। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। भागने के दौरान बेखौफ अपराधियों ने रघुनाथपुर के रहने वाले अशोक पटेल और बंगरा गांव के रहने वाले मनीष कुमार को गोली मार दी। दोनों की हालत नाजुक है।

चार लोगों को गोली मारने के बाद बेखौफ अपराधी मौके से फरार हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में महाराजगंज अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया। सीवान से डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।