पंजाब : भट्ठी में उबाल आने से मजदूरों पर आ गिरा पिघलता हुआ लोहा, बुरी तरह झुलसे 12 मजदूर

पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें गुरुवार रात करीब 12:30 बजे नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर खन्ना साइड पंजाब फोर्जिंग एंड एग्रो इंडस्ट्री में हादसा हो गया और भट्ठी में उबाल आने से पिघलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा जिसमें करीब 12 मजदूर बुरी तरह झुलसे आयर एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। फतेहगढ़ साहिब के एसपी (आई) जगजीत सिंह जल्ला ने कहा कि कहां लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के साथ तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया है। घायलों के बयान लेने भी एक टीम डीएमसी गई है। जिसका भी कसूर होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

फैक्टरी के मालिक संदीप ने बताया कि हादसा रात उस समय हुआ जब भट्ठी पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक ही भट्ठी में उबाल आ गया और पिघलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा। सूचना मिलने पर तुरंत उन्होंने सभी मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं हादसा होने के बाद सारा मलबा भट्ठी से निकल कर बाहर आ गया और क्रेन भी टूट गई। घटनास्थल पर पहुंचे फतेहगढ़ साहिब के एसपी जगजीत सिंह जल्ला, मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ प्रेम सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।