वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना की इस रफ्तार को केवल वैक्सीनेशन से रोक सकते हैं; देश में एक दिन में मिले 1.26 लाख से ज्यादा मरीज

देशभर में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे है। बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 संक्रमित मरीज मिले। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा बुधवार को 684 मरीजों की मौत भी हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 लाख से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से मिल रहे है। यहां बुधवार को 59 हजार 907 नए मरीज मिले। 30 हजार 296 मरीज ठीक हुए और 322 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 31.73 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 26.13 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 56 हजार 652 की मौत हुई है। यहां फिलहाल करीब 5.01 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

वैक्सीनेशन से रोक सकते है

देश में बढ़ते संक्रमण के बीच डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) के सेक्रेटरी और देश के बड़े वैज्ञानिकों में शुमार प्रो आशुतोष शर्मा ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा काफी अधिक है। मतलब इस फेज में ज्यादा तेजी से लोगों के बीच संक्रमण फैलेगा। इसे रोकने के लिए केवल बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ही कारगर साबित होगी। देश की ज्यादातर आबादी के बीच वैक्सीनेशन के बाद संक्रमण का असर कम होने लगेगा।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली AIIMS में गुरुवार सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने आज दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी। पी निवेदिता के साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा भी वहां मौजूद रहीं। इससे पहले एम्स में ही 1 मार्च को पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। पीएम मोदी को पहली डोज भी नर्स पी निवेदिता ने ही लगाई थी।