धौलपुर : स्कूल बस में हरियाणा से गुजरात लाई जा रही थी 20 लाख की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

जिले में लगातार शराब तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें शराब हरियाणा से गुजरात लाई जा रही हैं। ऐसे ही एक मामले में आबकारी विभाग ने कारवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं जो स्कूल बस में हरियाणा से गुजरात शराब लेकर आ रहे थे। उनके पास से 20 लाख की शराब बरामद की गई हैं। बस चालक ने पूछताछ में बताया की वह हरियाणा के सोनीपत से शराब लेकर आ रहा था और गुजरात बड़ोदरा लेकर जा रहा था। दोनों गिरफ्तार आरोपी किशन लाल, और खेमराज उदयपुर के थाना करदा के निवासी हैं।

धौलपुर के आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक गुजरात नंबर की स्कूल की बस धौलपुर होते हुए गुजरात जा रही है। जिसके अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने हाइवे पर नाकाबंदी शुरू कर दी। तभी आबकारी विभाग की टीम को आगरा की तरफ से एक बस आती हुई दिखी। आबकारी विभाग ने जैसे ही बस को रोका तभी बस का ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया लेकिन आबकारी विभाग ने बस का पीछा कर उसे मध्यप्रदेश की सीमा से पहले ही पकड़ लिया जिस पर आबकारी विभाग ने जब बस की तलाशी ली तो बस के अंदर सिर्फ दो व्यक्ति बैठे हुए थे।बाकी पूरी बस खाली थी।

आबकारी विभाग ने बस की तलाशी ली तो बस में कुछ नहीं मिला तभी बस के फर्श की प्लेट को हटाया गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में हरियाणा की शराब भरी हुई थी। आबकारी विभाग ने बस और शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शराब से भरी बस को जब थाने लाकर शराब की गिनती की गई तो उसमें शराब की बोतलों की 122 पेटी, 13 पेटी हाफ शराब की बोतल और 3 पेटी बियर रखी हुई थी। बस में रखी शराब अलग अलग ब्रांड की थी। जिसकी कीमत 15 से 20 लाख बताई जा रही है।