गुरुग्राम : महिला डॉक्टर को अपनी कार में लगा मिला जीपीएस डिवाइस, पति और ससुर पर लगाया जासूसी का आरोप

गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक महिला डॉक्टर को अपनी कार में चुपके से लगाया हुआ जीपीएस डिवाइस मिला हैं जिसको लेकर महिला ने अपने पति, ससुर पर चुपके से कार में इसे लगवाने का शक जताया है। महिला ने अपनी जान को भी खतरा बताया और कहा कि उसकी हत्या भी हो सकती है। महिला का कहना है कि उसके पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है। पति व ससुर पर ही महिला ने शक जताया है। उसका कहना है कि उसे सफाईकर्मी पर भी शक है कि पति और ससुर के साथ मिलकर उसने ये डिवाइस कार में रखा हो। कार की एक चाबी सफाई करने वाले युवक के पास भी रहती है।

पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली महिला डॉक्टर सेक्टर-57 क्षेत्र की रहने वाली है। रविवार को वह अपनी कार में सेक्टर-69 में मरीज देखने जा रही थी। वहां पर महिला को इंतजार करने को कहा गया। महिला अपनी कार में ही मोबाइल पर बात करने के बाद अपना हाथ स्टेयरिंग के नीचे खाली जगह में रख रही थी। लेकिन मोबाइल वहां खाली जगह में नहीं गया।

डॉक्टर ने झुककर चेक किया तो देखा कि वहां पर काले रंग का बॉक्स था। महिला ने जांच की तो वो जीपीएस था। डॉक्टर अपने घर पहुंची और अपने परिवार को इस बारे में बताया। डिवाइस की फोटो खींच महिला ने भाई को भेजी तो भाई ने बताया कि ये ट्रैकर जीपीएस डिवाइस है। डिवाइस खोलकर महिला ने उसमें से सिम निकाली। महिला का कहना है कि जो भी ये डिवाइस उसकी कार में रखा है, वो पीछा कर रहा है और प्राइवेसी लीक कर रहा है। महिला ने शक जताया है कि कोई हर समय उसका पीछा कर रहा है।