कोविशील्ड वैक्सीन पर EMA का बयान, 60 साल से ऊपर वालों को ना लगाने की दी सलाह

कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन खत्म नहीं। इस कहर को खत्म करने के लिए वैक्सीन में तेजी लाने की जरूरत हैं। भारत में वैक्सीन के रूप में कोविशील्ड भी लगाई जा रही हैं। लेकिन इस बीच यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन पर बड़ा बयान सामने आया हैं जिसमें यूरोपीय संघ के औषधि नियामक की कोविड-19 टास्क फोर्स ने कोविशील्ड नाम से बन रहे एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड के कोरोना टीके को 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को नहीं देने की सलाह दी है।

रविवार को टास्क फोर्स के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा कि इस टीके से खून के थक्के बनने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं और अब इसके विकल्प के तौर पर दूसरे टीके मौजूद हैं, इसलिए बुजुर्गों को इन्हें देने से बचा जा सकता है। हालांकि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) एस्ट्राजेनेका के टीके को 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयुवर्गों के लिए सुरक्षित बता चुकी है। लेकिन यूरोपीय संघ के कई सदस्य देशों ने खून के थक्के बनने के कई मामलों के कारण 50 से 65 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए इसका उपयोग प्रतिबंधित कर रखा है।