पूरा हुआ पुलवामा हमले का बदला, मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद भट्ट

इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले का बदला भारत ने ले लिया है। इस हमले के चार महीने बाद आज अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद भट्ट को मार गिराया। इस मुठभेड़ में भट्ट के अलावा एक आतंकी और मारा गया है। दरअसल दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है।


पुलवामा आतंकी के बाद इनसे जुड़े जिन बड़े नामों को ढेर किया गया है उनमें ये शामिल हैं...

- आदिल अहमद डार
- मुद्सिर खान
- कामरान उर्फ राशिद गाजी
- सज्जाद भट्ट (जिसकी गाड़ी थी)

पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई थी भट्ट की गाड़ी

बताया जा रहा है कि सज्जाद भट्ट उस गाड़ी का मालिक था जिस गाड़ी में विस्फोट रखकर सीआरपीएफ के काफिल से टकराया गया था। इससे पहले मार्च में त्राल में आतंकी मुदस्सिर और कामरान मारा गया था, जोकि पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड थे। आतंकी मुदस्सिर जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और उसने पुलवामा हमले की साजिश रची थी।

14 फरवरी को हुआ था पुलवामा हमला

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 18 फरवरी को सुरक्षाबलों ने इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जैश के स्थानीय कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को मौत के घाट उतार दिया था। उसने ही पूरी प्लानिंग की थी, इसलिए सुरक्षाबलों ने पहले उसे ही निपटाया। इसके बाद ही भारत ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। कहा गया था कि इसमें 300 से अधिक जैश के आतंकी मारे गए थे। वायुसेना ने मारे गए आतंकियों की संख्या के तो नहीं बल्कि एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने भी रखे थे। इसके अलावा विंग कमांडर अभिनंदन तो पाकिस्तान के विमान को खदेड़ने उनके घर में ही घुस गए थे।

15 फरवरी को CRPF की तरफ से एक ट्वीट किया गया था। CRPF ने अपने ट्विटर पर लिखा था ‘’ हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।’’