Eid 2019: PM मोदी ने उर्दू और अंग्रेजी में संदेश लिखकर दी बधाई, कहा - मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले

देशभर में लोग पूरे उत्साह के साथ ईद (EidUlFitr) की खुशियां मना रहे हैं। दिल्ली, मुंबई समेत देशभर के मस्जिदों में ईद-उल-फितर के मौके पर लोग नमाज अदा कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम कोलकाता, बनारस, असम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ईद का चांद देखा गया। इसी के साथ रमजान का मुकद्दस महीना खत्म हो गया। इस मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने भी ट्वीट कर ईद की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने उर्दू और अंग्रेजी में संदेश लिखकर बधाई दी। उन्होंने कहा, ''यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है। मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले।''

राष्ट्रपति ने कहा, ‘पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ, भाईचारा और दया के हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, ''ईद मुबारक और ईद उल फित्र के शुभ अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं।'' ईद के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अभिनेता रजा मुराद ने भोपाल में लोगों से मिलकर ईद की बधाई दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर बधाई दी।

देशभर में ईद का जश्न, सामने आईं तस्वीरें

इस मौके पर पूरे देश से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोगों ने एक साथ मिलकर नमाज अदा की। एक साथ हजारों लोगों द्वारा अल्लाह की इबादत करना एक सुंदर दृश्य था। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमीदिया मस्जिद में नमाज अदा की। मध्य प्रदेश के भोपाल से भी ईद मनाते हुए सुंदर तस्वीरें सामने आईं। यहां बच्चों ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी।