REET पेपर लीक मामले में सरकार का सख्त एक्शन, संदिग्ध भूमिका में RAS-RPS सहित 20 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

राजस्थान में रविवार को REET परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई गई जिसमें 31 हजार पदों के लिए 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कई जगहों पर पेपर लीक के मामले सामने आए हैं जिसमें शिक्षक और पुलिस के कर्मचारियों की भूमिका ही संदिग्ध दिखाई दी। ऐसे में सरकार पर सवाल खड़े होने लगे। इस बीच सरकार ने सख्त एक्शन दिखाते हुए 1 RAS, 2 RPS और सवाई माधोपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सहित 20 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 3 कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें बर्खास्त किया जाएगा। FIR भी दर्ज कराई गई है।

सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा (RAS), सवाई माधोपुर सिटी सर्किल के वृत्ताधिकारी नारायण तिवारी (RPS), सवाई माधोपुर के DSP राजूलाल मीणा, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित 20 पर गाज गिरी है। इसमें सवाई माधोपुर के हेड कॉन्स्टेबल यदुवीर सिंह, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह और सिरोही के थाना कालन्द्री के कॉन्स्टेबल शैतानाराम शामिल हैं। प्रारंभिक सबूत मिलने के बाद सरकार ने सस्पेंड कर इनके खिलाफ जांच बैठा दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें सर्विस से बर्खास्त किया जाएगा। RAS और RPS के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई। REET में इन सबकी भूमिका शक के दायरे में पाई गई। प्रदेश में पहला ऐसा मामला है, जब नकल या पेपर लीक जैसे मामले में RAS और RPS पर कार्रवाई हुई है।