नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन भेजा है। एक ओर भाजपा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए कैश में सोरेन पर भी आरोप लगा रही है वहीं अब ईडी द्वारा भेजे गए समन के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह छठी बार है, जब ईडी ने सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोरेन ने पहले वित्तीय जांच एजेंसी के सभी समन को नजरअंदाज कर दिया था।
पांच बार कर चुके हैं नजरअंदाज
ईडी ने सोरेन को 8 अगस्त, 19 अगस्त और 1 सितंबर को समन जारी कर क्रमश: 14, 24 अगस्त और 9 सितंबर को उसके सामने पेश होने को कहा था। उसके बाद ईडी ने चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा। पांचवें समन में उन्हें 4 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया। लेकिन सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए। अब तक 14 लोग गिरफ्तार
ईडी ने इस मामले में आरोप लगाया कि माफियायों द्वारा जमीन के मालिकाना हक को अवैध रूप से हड़पने का एक बड़ा और ताकतवर गिरोह झारखंड में सक्रिय था। इस मामले में एजेंसी अब तक14 लोगों को गिरफ्तार चुकी है जिनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। बता दे कि छवि रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में काम कर चुके हैं।