मेघालय और लद्दाख के बाद अब भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती, 5.3 मापी गई तीव्रता

बुधवार की सुबह राजस्थान के बीकानेर वासियों के लिए डर से भरी रही जहां नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर 5.3 तीव्रता के साथ आया। इसका केंद्र बीकानेर से 343 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर था। जिस वक्त भूकंप आया ज्यादा तर लोग घरों में सो रहे थे। राहत की बात ये रही कि भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली। स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

मेघालय में भी भूकंप के झटके

राजस्थान से पहले मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रात में 2 बजकर 10 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पश्चिम गारो हिल्स बताया गया है। हालांकि, यहां भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

लेह-लद्दाख में भी 3.6 तीव्रता का भूकंप

इधर, लेह लद्दाख में भी सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। यानी, राजस्थान से पहले मेघालय और लेह-लद्दाख में भी धरती कांपी है। हालांकि, यहां भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।