नागौर : भीषण सड़क हादसे में डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला, दो की हुई दर्दनाक मौत

अवैध बजरी खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा हैं जिसमें अवैध बजरी परिवहन कर रहे वाहन अनियंत्रित होकर कई हादसों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में बग्गड़ गांव के पास एनएच 458 पर हुआ जिसमें डम्पर ने बाइक सवारों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पादूकलां पुलिस भी जाब्ते सहित मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया। इधर ग्रामीणों ने भी अवैध रेत परिवहन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर डम्पर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

दोनों मृतक नजदीकी गांव जलवाना के ही रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आधी रात में हाईवे जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। दोनों शव रियांबड़ी CHC की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

जलवाना निवासी सुखदेव सांगवा (55) व डालूराम मेघवाल (49) हाइवे स्थित कृष्णा होटल की तरफ से अपने गांव की तरफ जा रहे थे कि तेज गति और लापरवाही से अवैध बजरी परिवहन कर रहे डम्पर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया। अचानक हुए इस हादसे में सुखदेव सांगवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और शव बुरी तरह से क्षत विक्षत होकर सड़क पर मांस के लोथड़े बिखर गए। वहीं डालूराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल गया, जिसने थोड़ी देर बाद ही उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया।