सर्दियों की छुट्टी के बाद गाजियाबाद के बहुत से स्कूल सोमवार 7 जनवरी से खुलने वाले थे लेकिन जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि 'जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेशानुसार वर्तमान में चल रही शीतलहर के कारण जनपद में संचालित कक्षा 12 तक सभी बोर्डों के विद्यालय दिनांक 12 जनवरी 2019 तक बंद रहेंगे। आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें।'
वही राजधानी दिल्ली में भी सर्दी की छुट्टियो के बाद स्कूल 7 जनवरी को खुल रहे हैं लेकिन अभी तक ठंड के कारण स्कूल बंद करने की वहां कोई सूचना जारी नहीं की गई है। वही नोएडा प्रशासन ने भी स्कूल बंद करने पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड और प्रदूषण पहले ही बहुत ज्यादा थे लेकिन शनिवार और रविवार को हुई बरसात के बाद अचानक ठंड बहुत बढ़ गई है।