जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली परिवहन निगम ने किया बसों के रूट में बदलाव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आने वाली 30 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व हैं जिसे लेकर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों के रूट में बदलाव किया हैं। इस अवसर पर पूजा अर्चना के लिए लक्ष्मी नारायण मन्दिर और छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। डीटीसी ने त्योहार के मौके पर रूट में किए गए बदलाव का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सफदरजंग अस्पताल, गोल मार्केट और छतरपुर मंदिर पर यात्रियों को बसों में सवार होने या उतरने के दौरान सहायता के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मन्दिर मार्ग तथा पेशवा रोड से होकर गुजरने वाली बस रूट में बदलाव किए हैं। रूट संख्या 803, 966, 990, 990ए, 990 एक्स सहित लिंक रोड से गोल मार्केट के बीच मंदिर मार्ग के बजाय पंचकुईयां रोड व राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर जाएंगी। रूट संख्या 521 और 522 की बसें कनॉट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन से होकर गुजरने वाली बसें गोल मार्केट से पेशवा रोड, मंदिर मार्ग के बजाय राम कृष्ण आश्रम मार्ग और पंचकुइयां रोड होकर गुजरेंगी। रूट संख्या 160, 310, 610, 610 ए, 962 बसें गोल मार्केट पहुंचकर भाई वीर सिंह मार्ग और इससे आगे अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी।