जयपुर : 3 महीने बाद गिरफ्तार हुए कार लूटने वाले आरोपी, शराब पीने के लिए की थी फायरिंग

बजाज नगर थाना इलाके से कार चालक को बंधक बनाकर दौसा ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने उसी दिन मुफ्त में शराब पीने के लिए पहले करधनी इलाके में एक ठेके पर फायरिंग की थी। इसके बाद बाइक से गोपालपुरा पुलिया के नीचे आए और एक कार सवार को बंधक बनाकर दौसा महुआ ले गए थे। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवराज मूलतः सिंगानी मथुरा और हाल में किरायेदार सिंधु नगर मुरलीपुरा जयपुर, लवकुश गांव नौदरा मथुरा और प्रमोद गांव हीरपुरा अलीगढ़ यूपी का रहने वाला है। आरोपियों ने लूट की कार को बेचना बताया है, जिसकी जांच कर रहे हैं।

आरोपियों ने 30 अक्टूबर को बैनाड़ रोड स्थित एक ठेके पर मुफ्त में शराब पीने के लिए सेल्समैन पर ही फायरिंग कर दी और दो बाइक से फरार होकर बजाज नगर इलाके में आ गए। करधनी थाने में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक पर सर्दी लगी तो गोपालपुरा पुलिया के नीचे कार लेकर खड़े जितेंद्र सिंह को बंधक बनाकर पीछे वाली सीट पर डाल लिया और कार लूटकर दौसा महुआ पहुंच गए। एक बाइक वहां छोड़ गए थे जो मथुरा से चुराई हुई थी।

एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में छोटूराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि उनका ड्राइवर जितेंद्र सिंह कार लेकर खड़ा था। जिसके हाथ पैर बांधकर और आंखों पर पट्टी लगाकर 5 आरोपी महुआ पहुंच गए। पीड़ित जितेंद्र को जब उन्होंने दौसा में उतारा तो उसने फोन करके घटना बताई। जांच में सामने आया है कि आरोपी मथुरा, भरतपुर, जयपुर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा वारदातें कर चुके हैं। जिनमें चोरी, लूट, चैन स्नैचिंग, फायरिंग की वारदातें शामिल हैं।